About us

by teenasharma

नमस्कार,

हमारी ज़िंदगी के हर कोने में कई सारी कहानियां बिखरी हुई हैं। कभी इसमें ख़ुशी हैं तो कभी ग़म..। कभी हंसी हैं तो कभी दर्द..। कभी प्यार हैं तो कभी नफ़रत…। दरअसल, समाज इन्हीं कहानियों का एक हिस्सा हैं। इसी हिस्से को कुछ खट्टे—कुछ मीठे किस्सों के रुप में ‘कहानी का कोना’ में लिखने का एक प्रयास किया गया हैं।
मैं मूल रुप से एक पत्रकार हूं और पिछले सत्रह सालों से सामाजिक मुद्दों को रिपोर्टिंग के जरिए अपनी लेखनी से उठाती रही हूं। इस दौरान महसूस किया कि कुछ किरदार अपना विस्तार मांगते हैं। जिन्हें ख़बरों से नहीं बल्कि कहानियों के माध्यम से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाया जा सकता हैं। इसी लक्ष्य के साथ ‘कहानी का कोना’ की शुरुआत की गई हैं।
ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी।
यदि आप भी कहानी यथा बाल कहानियां, हॉरर व सामाजिक कहानियां, स्त्री विमर्श, कविता, लेख, प्रसंग, खेल व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही नीचे दी गई मेल आईडी पर लिख भेजिए।

टीना शर्मा ‘माधवी’
कहानी का कोना (फाउंडर)
अधिक जानकारी व पेड प्रमोशन के लिए संपर्क करे – 

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!