About us by teenasharma January 10, 2022 नमस्कार, मैं अपने ब्लॉग kahani ka kona (human touch) पर आप सभी का स्वागत करती हूं। मेरी कहानियों को पढ़ने और उन्हें पसंद करने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मैं मूल रुप से एक पत्रकार हूं और पिछले सत्रह सालों से सामाजिक मुद्दों को रिपोर्टिंग के जरिए अपनी लेखनी से उठाती रही हूं। इस दौरान मैंने महसूस किया कि पत्रकारिता की अपनी सीमा होती हैं कुछ ऐसे अनछूए पहलू भी होते हैं जिसे कई बार हम लिख नहीं सकते हैं। ऐसे ही मुद्दों को अपने ब्लॉग के जरिए कहानियों की शक्ल में आप तक पहुंचा रही हूं। मेरी कहानियां समाज से ही निकली है और समाज के लिए ही लिख रही हूं। इसका मकसद है कि आप अपने आसपास घटित होने वाले विषयों की बारीकियों को महसूस करें और उनके प्रति संवेदनशील रहें। कोई भी विषय छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि हमें अपनी सोच को गहरा करना होगा तभी हम एक सार्थक समाज को साकार रुप में देख सकेंगे। उम्मीद है मेरी कहानियों के मर्म को आप समझेंगे और इसकी वास्तविकता को महसूस भी करेंगे। टीना शर्मा ‘माधवी’अधिक जानकारी व पेड प्रमोशन के लिए संपर्क करे – kahanikakona@gmail.comteenasharma.writer@gmail.com Share FacebookTwitterPinterestEmail