कला/संस्कृतिकुप्रथओं का दंशकोनालेखक/साहित्यकारसाहित्य हलचल उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण कुप्रथाओं को बेपर्दा करता उपन्यास 'उधड़न' by teenasharma June 24, 2023 written by teenasharma June 24, 2023 उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण जयपुर। राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते टीना शर्मा के उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण डीसीएम चौराहा अजमेर रोड स्थित रीगल होटल में हुआ। पत्रकार टीना शर्मा ’माधवी’ लिखित यह उपन्यास राजस्थान साहित्य अकादमी से अनुमोदित हैं और इसे बोधि प्रकाशन ने पब्लिश किया हैं। समारोह में शहर के ख्यातनाम साहित्यकार और पत्रकार समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण समारोह की शुरूआत रंगकर्मी कविता माथुर ने सरस्वती वंदना के साथ की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और कई अखबारों के संपादक रहे राजीव तिवारी ने कहा कि वर्तमान में कुरीतियों पर चर्चा करने और उस पर लेखन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस किताब के किरदारों के संवाद में वास्तविकता झलकती हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज ने कहा कि आज भी किसी न किसी रूप में समाज में कुरीतियां मौजूद हैंए इन्हें दूर करने के हर संभव प्रसास होने चाहिए। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव तिवारी जी के साथ टीना शर्मा लोकेश जी साहिल का स्वागत करते पत्रकार शैलेंद्र शर्मा शिवानी जयपुर का स्वागत करते टीना शर्मा पत्रकार शैलेंद्र शर्मा वरष्ठि साहित्यकार नंद भारद्वाज जी, रितु सिंह व नीलिमा टिक्कू जी मंच को संबोधित करते टीना शर्मा समस्त अतिथिगण रत्नकुमार सांभरिया, प्रबोध गोविल,विपिन तिवारी, फारुख अफरीदी, नंद भारद्वाज, अजय तिवारी, टीना शर्मा उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस दौर में भी महिलाएं अपके अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाने वालों की आज जरूरत है। ‘बेटियों के साथ होने वाले अन्याय को सशक्त रूप से उठाया’ शैलेंद्र शर्मा, फारुख अफरीदी जी, प्रबोध कुमार गोविल जी उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण ऑटो ग्राफ सेशन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध कुमार गोविल ने कहा कि उपन्यास में जब गांव का जिक्र होता है तो ऐसा लगता है कि हम वहीं मौजूद हैं। संपूर्ण घटनाक्रम हमारे सामने ही हो रहा हैं। वरिष्ठ साहित्यकार नीलिमा टिक्कू ने कहा कि इस किताब में बेटियों के साथ होने वाले अन्याय को सशक्त तरीके से उठाया गया है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी ने किया। अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत करते हुए नीलम जी, वीना जी, शकुंतला जी ये भी रहे मौजूद लोकार्पण समारोह में सीएम के ओएसडी और साहित्यकार फारुक आफरीदी, लेखक और वरिष्ठ साहित्यकार लोकेश सिहं ’साहिल’, प. जवाहर लाल नेहरू बाल अकादमी के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, आकाशवाणी जयपुर की रेशमा खान, नारी कभी ना हारी संस्था की वीणा चौहान, कवियत्री नूतन गुप्ता, संपर्क साहित्य संस्थान की रेणु शब्द मुखर, लेखिका कविता मुखर, एस. भाग्यम, शशि पाठक, रीतू सिंह, अनुपमा तिवारी, रमेश खत्री, रत्न कुमार सांभरिया, डॉ. बजरंग सोनी, पर्यावरण प्रेमी और उद्योगपति रूपेश केड़िया, रिदम क्लब के मुकेश चांदना, उद्योगपति सुनील झंवर, फिल्म निर्माता और निर्देशक विपिन तिवारी, कर्नल कौशल किशोर मिश्रा, नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा, सोमेंदु घोष समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। अकादमी देगी बकाया पुरस्कार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 शाहरुख मुसलमान इसलिए विरोध bodhiprakashanjournalist teena sharmateena sharma madhviudhadanउपन्यास उधड़नबोधि प्रकाशनराजस्थान साहित्य अकादमी देगी बकाया पुरस्कार 0 comment 0 FacebookTwitterPinterestEmail teenasharma previous post मीठे नीम से पिता next post पहली गुरु हमारी ‘मां’ Related Posts कौन हैं खूनी नागा December 31, 2024 लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन November 7, 2024 बंजर ही रहा दिल August 24, 2024 रामचरित मानस यूनेस्को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ सूची... May 15, 2024 जगन्नाथ मंदिर में ‘चंदन यात्रा’ उत्सव May 12, 2024 पानी पानी रे October 30, 2023 समर्पण October 28, 2023 विंड चाइम्स September 18, 2023 गाथा: श्री घुश्मेश्वर महादेव August 13, 2023 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस आज July 23, 2023 Leave a Comment Cancel Reply Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.