उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

कुप्रथाओं को बेपर्दा करता उपन्यास 'उधड़न'

by teenasharma
उपन्यास 'उधड़न' का लोकार्पण

 उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते टीना शर्मा के उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण डीसीएम चौराहा अजमेर रोड स्थित रीगल होटल में हुआ। पत्रकार टीना शर्मा ’माधवी’ लिखित यह उपन्यास राजस्थान साहित्य अकादमी से अनुमोदित हैं और इसे बोधि प्रकाशन ने पब्लिश किया हैं। समारोह में शहर के ख्यातनाम साहित्यकार और पत्रकार समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

 उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

समारोह की शुरूआत रंगकर्मी कविता माथुर ने सरस्वती वंदना के साथ की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और कई अखबारों के संपादक रहे राजीव तिवारी ने कहा कि वर्तमान में कुरीतियों पर चर्चा करने और उस पर लेखन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस किताब के किरदारों के संवाद में वास्तविकता झलकती हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज ने कहा कि आज भी किसी न किसी रूप में समाज में कुरीतियां मौजूद हैंए इन्हें दूर करने के हर संभव प्रसास होने चाहिए।

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

मंच पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव तिवारी जी के साथ टीना शर्मा

लोकेश जी साहिल का स्वागत करते पत्रकार शैलेंद्र शर्मा

शिवानी जयपुर का स्वागत करते टीना शर्मा

पत्रकार शैलेंद्र शर्मा

वरष्ठि साहित्यकार नंद भारद्वाज जी, रितु सिंह व नीलिमा टिक्कू जी

मंच को संबोधित करते टीना शर्मा

समस्त अतिथिगण

रत्नकुमार सांभरिया, प्रबोध गोविल,विपिन तिवारी, फारुख अफरीदी, नंद भारद्वाज, अजय तिवारी, टीना शर्मा

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस दौर में भी महिलाएं अपके अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रही हैं।  पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाने वालों की आज जरूरत है।

‘बेटियों के साथ होने वाले अन्याय को सशक्त रूप से उठाया’

शैलेंद्र शर्मा, फारुख अफरीदी जी, प्रबोध कुमार गोविल जी

उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण

उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण

ऑटो ग्राफ सेशन

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध कुमार गोविल ने कहा कि उपन्यास में जब गांव का ​जिक्र होता है तो ऐसा लगता है कि हम वहीं मौजूद हैं। संपूर्ण घटनाक्रम हमारे सामने ही हो रहा हैं। वरिष्ठ साहित्यकार नीलिमा टिक्कू ने कहा कि इस किताब में बेटियों के साथ होने वाले अन्याय को सशक्त तरीके से उठाया गया है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी ने किया। अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उपन्यास 'उधड़न' का लोकार्पण

स्वागत करते हुए नीलम जी, वीना जी, शकुंतला जी

ये भी रहे मौजूद

लोकार्पण समारोह में सीएम के ओएसडी और साहित्यकार फारुक आफरीदी, लेखक और वरिष्ठ साहित्यकार लोकेश सिहं ’साहिल’, प. जवाहर लाल नेहरू बाल अकादमी के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, आकाशवाणी जयपुर की रेशमा खान, नारी कभी ना हारी संस्था की वीणा चौहान, कवियत्री नूतन गुप्ता, संपर्क साहित्य संस्थान की रेणु शब्द मुखर, लेखिका कविता मुखर, एस. भाग्यम, शशि पाठक, रीतू सिंह, अनुपमा तिवारी, रमेश खत्री, रत्न कुमार सांभरिया, डॉ. बजरंग सोनी, पर्यावरण प्रेमी और उद्योगपति रूपेश केड़िया, रिदम क्लब के मुकेश चांदना, उद्योगपति सुनील झंवर, फिल्म निर्माता और निर्देशक विपिन तिवारी, कर्नल कौशल किशोर मिश्रा, नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा, सोमेंदु घोष समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 


अकादमी देगी बकाया पुरस्कार

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023

शाहरुख मुसलमान इसलिए विरोध

Related Posts

Leave a Comment

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!