प्रासंगिकविविधस्लाइडर रक्षाबंधन: बचपन का झगड़ा एक प्रेम रक्षाबंधन संस्मरण by teenasharma August 30, 2023 written by teenasharma August 30, 2023 रक्षाबंधन: बचपन का झगड़ा एक प्रेम बचपन में, मैं और मेरा छोटा भाई क्षमेंद बहुत ज्यादा झगड़ते थे। इतना कि, हम कुछ दिनों तक तो एक—दूसरे से बोलना बंद कर देते। रक्षाबंधन: बचपन का झगड़ा एक प्रेम शीर्षक से राखी स्पेशल में पढ़िए तारावती सैनी ” नीरज ” का लिखा हुआ एक संस्मरण। एक बार हम दोनों में लड़ाई हुई तो उसने मेरे सारे चप्पल—जूते नाली में फेंक दिए और फिर न वो लेने गया न मैं। वो सारे चप्पल—जूते कई घंटों तक ऐसे ही बाहर नाली में पड़े रहे। बस मैं उन पर नजर रखे थी। कोई ले न जाए और फिर वह सारे चप्पल—जूते मेरे बाबूजी उठाकर लेकर आए। मैंने भी गुस्से में आकर उसके सारे प्रेस किए कपड़े बाथरूम में डाल कर उन पर पानी डाल दिया और उन पर कूद कूदकर गंदा भी कर दिया। रक्षा बंधन मेरा भाई बोलता अरे! इसकी शादी कर दो। ये यहां से चली जाए तो मुझे चैन मिले। दो पल सुकून भरी जिंदगी जिऊं। मैं भी कहती, शादी के बाद तू मेरे ससुराल आया तो तेरी खैर नहीं। मेरे पास कभी मत आना। बस एक रक्षाबंधन का ही दिन ऐसा था जब हम दोनों भाई—बहन लड़ते नहीं थे लेकिन जब मेरी शादी हुई तो वह सबसे ज्यादा रोया। उसने अपनी गोदी में उठाकर मुझे गाड़ी में बैठाया। मैं जयपुर आ गई और उसके बाद से वह मेरे पास ही रहा। उसने अपनी पूरी पढ़ाई कंप्लीट की। मैंने उसके कपड़े धोए उनको प्रेस भी किया। उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश की। जिस भाई की मैं बात—बात पर शिकायत करती थी मैंने उसकी बहुत सी बातों को मम्मी बाबूजी से छुपाया। उसकी बातों का कभी बुरा नहीं माना और मेरा भाई भी। मैं उसको जिस काम के लिए बोलती उसे तुरंत करता उसने कभी मुझे मना नहीं किया। बहुत बार जब मेरी तबीयत खराब हो जाती तो वही खाना बनाता। आज मेरा भाई एक सिविल इंजनीयर है। अब हम ज्यादा नहीं मिल पाते हैं लेकिन वह आज भी मेरे साथ हर पल खड़ा रहता है। उसके लिए मुझे एक आवाज लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। शायद वो हमारे बीच की लड़ाइयां ही थी जिन्होंने हमें एक दूसरे की अच्छी—बुरी सारी बातों को याद रखवाया। तारावती सैनी ” नीरज “ रक्षा बंधन गीत राखी: रिश्ते का रिन्युअल भाई बहन का प्याररक्षाबंधनरक्षासूत्रराखी स्पेशल 0 comment 0 FacebookTwitterPinterestEmail teenasharma previous post नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड next post रक्षाबंधन: दिल के रिश्ते ही हैं सच्चे रिश्ते Related Posts छत्तीसगढ़ का भांचा राम August 29, 2024 बंजर ही रहा दिल August 24, 2024 जन्माष्टमी पर बन रहे द्वापर जैसे चार संयोग August 24, 2024 देश की आज़ादी में संतों की भूमिका August 15, 2024 विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित August 7, 2024 बांडी नदी को ओढ़ाई साड़ी August 3, 2024 मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक July 28, 2024 रामचरित मानस यूनेस्को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ सूची... May 15, 2024 नीमूचाणा किसान आंदोलन May 14, 2024 जगन्नाथ मंदिर में ‘चंदन यात्रा’ उत्सव May 12, 2024 Leave a Comment Cancel Reply Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.