सवाल है नाक का

by teenasharma
अपनत्व

लेखिका –सुनीता बिश्नोलिया

माँ ने बहुत मना किया था मुझे नाक छिदवाने के लिए। वो कहती रही तुम्हारी नाक मुझ पर गई है इसलिए बड़ी है। नहीं सहन कर पाओगी नाक पर ये बंदिश देखो मैं नहीं पहनती नाक में बाली । पर तुम्हारी माँ के कहने पर मैंने नाक छिदवा लिया। बहुत दर्द हुआ और पक गया था मेरा नाक। शादी के समय माँ ने बहुत समझाया कि मत पहनो नाक में नथ पर.. मैं पगली प्यार के ख़ुमार में डूबी ख़ुद अपनी ही नाक को घायल कर बैठी। आज पढ़िए लेखिका सुनीता बिश्नोलिया की लिखी कहानी ‘सवाल है नाक का’…। 

“सुबह के साढ़े-पाँच बज गए, महारानी की नींद नहीं खुली अब तक।”
माँ ने जोर-जोर से बड़बड़ाते हुए कहा तो पास वाले कमरे में सो रही बड़ी बेटी सरोज आँखे मलती हुई बाहर आई और बोली – “माँ जब आपकी कोई सुनता ही नहीं तो आप क्यों रोज सुबह बड़बड़ाने लगती हो।” 

“लोग कहेंगे कि घर की बहू इतनी देर तक सोती रहती है इसीलिए टोकती हूँ वरना मुझे क्या!”
“आप तो पिछले दो सालों से कह रही हैं पर भाभी को कोई असर हुआ क्या..! नहीं ना.. और ज्यादा कहोगे तो जबान लड़ाएगी।”
“घर वालों ने यही संस्कार दिए हैं, किसी की बात सुनती है नहीं फिर कहती हैं मैं पढ़ी – लिखी हूँ।”

माँ-बेटी इतनी जोर-जोर से बोल रही थी कि उनकी बातें कमरे में सोये अजीत को आराम से सुनाई दे रही थी या सुनाई जा रही थी।
जब माँ और बहन की बातों की अति हो गई तो वो आँखें मलते हुए बाहर आया और -” रूबी – रूबी… चाय बना दो भई। “

सवाल है नाक का

                            सुनीता बिश्नोलिया

” माँ रूबी तो आज पाँच बजे ही उठ गई शायद नहा रही होगी।”
“कहाँ उठी, मुझे तो आज कहीं नहीं दिखी..! ” अजीत की बात सुनकर माँ बोली।
“नीचे वाले बाथरूम में तो नहीं है , मैं ऊपर वाले बाथरूम देखकर आती हूँ ।” कहती हुई सरोज ऊपर गई पर रूबी तो वहाँ भी नहीं थी।

अब सभी के मन में घबराहट शुरू हो गई… कहीं कल वाली बात से नाराज़ हो कर…
“ओह्ह! वो रात को कुछ कहना चाह रही थी पर मैंने उसकी बात नहीं सुनी…! “कहते हुए अजीत अपने कमरे की और दौड़ा टेबल पर रखा मोबाइल उठाकर उसे फोन किया। पर रूबी का फोन स्विचऑफ आ रहा था। वो घबराया हुआ कमरे से आया और जल्दबाज़ी में टीशर्ट पहनते हुए मोटरसाइकिल की चाबी उठाकर बाहर जाने लगा। अचानक उसका ध्यान वाट्सऐप पर आए मेसेजों  पर गया तो उनमें 5:10 पर आया रूबी का मेसेज देखकर उसने जल्दी से मेसेज पढ़ना शुरू किया –तुम्हें क्या संबोधन दू अजीत ,समझ नहीं आ रहा….

खनकती चूडियां, छनकती पायल, और अठखेलियाँ करते झुमकों पर बलिहारी मैं। नए जीवन के सतरंगी सपनों को पलकों में बसाए, तुम्हारे साथ गठबंधन में बंधी, सहन करती रही भरी गर्मी में उस भारी भरकम शादी के जोड़े को। पैरों की अंगुलियों में पहनी चुटकी भी बड़ा दर्द कर रही थी पर .. नई सुहागन को पिया की प्रीत का पहला दर्द था वो। अद्भुत आनंद था उस दर्द में। तुम्हारे हाथ से पहनाई गई उस अँगूठी को देख-देखकर मैं पगली कितनी खुश हुई जाती थी । 

कितनी इतरा रही थी नाक में पहने उस नथ रूपी गोल छल्ले को देखकर । जो बार-बार मेरे भारी भरकम कपड़ों में अटक-अटक कर मुझे मेरी नाक की पीड़ा बढ़ा रहा था पर मैं सहन कर रही थी उस पीड़ा को अपने सुनहरे भविष्य के लिए। सच ही तो कहती थी माँ, बहुत भोली हूँ मैं । तभी तो उस नथ के गोले में अपने सुखी संसार को देखकर मंद-मंद मुस्कुरा रही थी रही थी ।

माँ ने बहुत मना किया था मुझे नाक छिदवाने के लिए। वो कहती रही तुम्हारी नाक मुझ पर गई है इसलिए बड़ी है। नहीं सहन कर पाओगी नाक पर ये बंदिश देखो मैं नहीं पहनती नाक में बाली । पर तुम्हारी माँ के कहने पर मैंने नाक छिदवा लिया। बहुत दर्द हुआ और पक गया था मेरा नाक। शादी के समय माँ ने बहुत समझाया कि मत पहनो नाक में नथ पर.. मैं पगली प्यार के ख़ुमार में डूबी ख़ुद अपनी ही नाक को घायल कर बैठी।

शादी की रात को तुमने सिंदूर से मेरी माँग भरी थी जब वो बहकर आ गई मेरे माथे तक। उसी को ठीक करते हुए उतर गई मुझ नादान से तुम्हारे नाम की बिंदी। ये देखकर तुम्हारी माँ ने झट से मुझे फिर माँग भरने का आदेश देते हुए कहा कि आज से तुम्हारे माथे से बिंदी और माँग से सिंदूर कभी नहीं मिटने चाहिए। माँ की बताई हुई मान्यता को उन्होंने फिर से मेरे सामने दोहराते हुए कहा- ” एक स्त्री का सबसे बड़ा शृंगार है उसका पति और ये सब सुहाग के चिह्न देते हैं पति को लंबी आयु इसीलिए एक सुहागन स्त्री को सुहाग के प्रतीकों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।”

मैंने देखा कि तुम कपड़े बदलकर बड़े आराम से हँसी मज़ाक करने लगे हो अपने दोस्तों से। तुम और तुम्हारे दोस्त बात – बात में जब मेरे परिवार वालों का मज़ाक बना रहे थे तो नहीं अच्छा लगा मुझे बिल्कुल। तुम्हारी माँ और बहनों ने मुझे भी कपड़े तो बदलवा दिए पर साथ ही दे दिया नथ ना उतारने का तुगलकी फरमान । काफूर होने लगी थी मेरी ख़ुशियाँ उसी क्षण.. पर इतने में मेरे दुखते हुए नाक तक पहुँच गए तुम्हारी माँ – बहन के हाथ और छिटक दिया मैंने मेरे नाक तक पहुँचते उनके हाथ पहली ही बार में ।

उसी दिन दुत्कार झेलनी पड़ी थी मुझे सबकी। पर मुझे माँ ने सिखाया था गलत का विरोध करना सो बन गई मैं विद्रोहिणी। मान्यताएँ और परंपराएं जानती सब थी माँ, पर निभाना ना निभाना मर्जी थी उनकी ।

खन-खन करती चूडियांँ, पायल-बिछिये, सिंदूर से रोज नहीं करती है शृंगार मेरी माँ।अपनी मर्जी से सजती-संवरती है वो क्योंकि दौड़ती है पिता के कंधे से कंधा मिलाकर दिनभर। उतार देना चाहती थी मैं नाक की नथ उसी क्षण। पर तुम्हारे प्रेम की डोर से बंधी सहती रही दुखती नाक का दर्द । पर अब बहुत हुआ….नहीं रह सकती एक मूक पशु की भाँति इस घर में। नहीं सह सकती प्रहार अपनी नाक पर।

जहाँ आजादी नहीं बोलने की, अपनी बात रखने की जहाँ कर्त्तव्यों के बदले में हर बार रख दिया जाता है हाथ उसके दुखते नाक पर । नहीं कहती कि तुम प्रेम नहीं करते मुझसे, हाँ बहुत प्रेम करते हो तुम। पर जाने क्यों खुली आँखों से भी नहीं देख पाते हो मेरे घायल नाक को।

बहुत कोशिश की तुम्हें बताने और समझाने की पर तुम्हें तो सिर्फ अपनी नाक प्यारी है। इसलिए आज सौंप रही हूँ तुम्हारे नाम की नकेल जो दो सालों तक पड़ी रही मेरी नाक में। तुम्हारा प्रेम एक तरफ और मेरी नाक एक तरफ….. जिस दिन मेरे नाक की सुरक्षा करने की हिम्मत बटोर सको तो ले आना मुझे खुद।. मेरे नाक की रक्षा के वादे और अपने हाथ से मेरे घायल नाक पर मरहम लगाकर। तभी लौटाऊंगी तुम्हें मेरे पास गिरवी रखा तुम्हारा संबोधन……
रूबी
       अजीत के चेहरे पर बनते बिगड़ते भावों को देखकर अजीत की माँ और बहन को बात का अंदाजा तो हो गया पर वो चाहकर भी अजीत से कुछ पूछ नहीं पाई। रूबी का लंबा मैसेज पढ़ते ही अजीत मोटरसाइकिल उठाकर बस स्टेशन की तरफ चल दिया।

    वो मोटरसाईकिल को स्टेंड पर खड़ी कर ही रहा था कि एक बस की खिड़की से उसे रूबी दिखी। वो बस के पास पहुँचता तब तक बस रवाना हो गई, वो रूबी को आवाज लगाता रहा और रूबी उसे अनदेखा करती रही।

सुनीता बिश्नोलिया
जयपुर

परिचय—

लेखिका सुनीता बिश्नोलिया यूं तो अध्यापिका हैं और लिखने के शौक ने उन्हें लेखिका बना दिया। ‘उड़ान परिंदों की’, ‘आखर और वर्तिका’ उनके काव्य संकलन है। हाल ही में ‘साहित्य अकादमी’ उदयपुर के आर्थिक सहयोग से इनका कहानी संग्रह ‘जोग लिखी’ प्रकाशित हुआ हैं। इसके अलावा राजस्थानी (काव्य-संग्रह) और हिंदी उपन्यास जल्द ही पाठकों के हाथों में होगा। सुनीता बिश्नोलिया की कविताएँ, कहानियाँ, लघुकथा, लेख, संस्मरण और डायरियाँ विभिन्न पत्र—पत्रिकाओं में समय—समय पर प्रकाशित हो रहे हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी हिंदी और राजस्थानी भाषा में इनके द्वारा ‘काव्य पाठ’ किया गया हैं।

——————————————————-

और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—

“बातशाला”

‘चपरकनाती’..

‘अपने—अपने अरण्य’

सात फेरे…

‘फौजी बाबा’…

____________

प्रिय,
पाठकगण। आपको ब्लॉॅग औैर इसका कंटेंट कैसा लग रहा हैं, अवश्य अपने सुझाव लिखकर भेजें।

 

Related Posts

3 comments

भ्रम के बाहर - Kahani ka kona June 30, 2022 - 9:13 am

[…] सवाल है नाक का […]

Reply
נערת ליווי July 28, 2022 - 8:58 pm

Itís difficult to find well-informed people in this particular subject, but you sound like you know what youíre talking about! Thanks

Reply
דירות דיסקרטיות חולון August 15, 2022 - 8:31 am

Greetings! Very useful advice within this article! It is the little changes that produce the most significant changes. Thanks for sharing!

Reply

Leave a Comment

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!