कवितालेखक/साहित्यकार कविता दरवाज़े से जब कवयित्री by teenasharma December 18, 2022 written by teenasharma December 18, 2022 कविता—दरवाज़े से जब लेखक व साहित्यकार श्रेणी में आज पढ़िए कवयित्री अर्चना जैन की लिखी कविता दरवाज़े से जब….। कवयित्री की विभिन्न पत्र—पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। इनका लिखा हुआ एक साझा काव्य संग्रह और एक एकल काव्य संग्रह ‘ पौनी सी ही चखी ज़िंदगी’ नाम से प्रकाशित हो चुका हैं। कविता दरवाज़े से जब अलसुबह सूरज की गुनगुनी धूप दस्तक देती है , मेरे दिवास्वप्नों के ख्वाबगाह की सभी खिड़कियाँ खुल जाती हैं….. मन झाँकता है बाहर इन खिड़कियों से तो देखता है अर्चना जैन दुनिया कितनी हसींन है फूल है,पेड़ है मेरे घर की मुंडेर पर एक गुनगुनाती चिड़िया है…. छिपकली का पीछा करती एक गिलहरी और शिकार की तलाश में भटकती एक बिल्ली है…. पार्क में टहलते कुछ लोग आपस में बतियाती कुछ बुढियाएँ हैं…. कुछ धार्मिक लोग सूरज को जल चढ़ाते और कुछ बरगद की पूजा करती स्त्रियाँ हैं…. ये सब वो कर रहे हैं जिनको करके वो खुश हैं…. इन सबको खुश देखकर मन लौट आता है ख्वाबगाह में, और फिर रोज़ नए नए खवाब सजाता है…. ज़रूरी नही ये ख्वाब पूरे हो ज़रूरी नहीं ये खुशियाँ हरपल हो पर जैसे रात को छुप जाने के बाद सूरज फिर निकल आता है मन मेरा बावरा रोज़ नए ख्वाब सजाता है…. लेखक अर्चना जैन जयपुर अन्य कविताएं व कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें— गूंगी कविता…. ‘प्रतीक्षा है कविता’… कॉमन मैन- स्ट्रीट आर्टिस्ट हूं भिखारी नहीं कबिलाई— एक ‘प्रेम’ कथा ______________________________________________________ प्रिय पाठकगण, पिछले दिनों ‘कहानी का कोना’ ब्लॉग की ‘लेखक व साहित्यकार’ श्रेणी के अंतर्गत लेखकों ने अपनी कहानियां व कविताएं भेजी। जिसे पाठकों ने बेहद पसंद किया और इस श्रृंखला को बेहद प्यार दिया। मुझे ख़ुशी हो रही है कि पाठकों की मांग पर ही ‘कहानी का कोना’ की ओर से ‘लेखक व साहित्यकार’ श्रृंखला—2 की शुरुआत की गई है। इसके लिए आप सभी से अपनी रचनाएं आमंत्रित हैं। चूंकि ‘कहानी का कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है, इसीलिए आप सभी के लिए ये मंच खुला हैं। आप चाहे स्थापित लेखक व कवि हैं या फिर अभी—अभी ही आपने लिखना शुरु किया हैं। आप अपनी रचनाएं अवश्य भेजें…। इसका मकसद है रचनाकारों को मंच मिलें, और उनकी रचनाएं सुधि पाठकों तक पहुंचें। कृपया अपनी रचनाएं नीचे दी गई मेल आईडी पर भेजें— kahanikakona@gmail.com धन्यवाद टीना शर्मा ‘माधवी’ (एडमिन) kavitapoemअर्चना जैनकवियित्रीकहानी का कोनालेखक व साहित्यकारहिन्दी कविताएं 0 comment 0 FacebookTwitterPinterestEmail teenasharma previous post ग़ज़ल निरुपमा चतुर्वेदी next post कहानी पॉप म्यूज़िक Related Posts सन्दूक January 25, 2023 एक शाम January 20, 2023 ह से हिंदी January 18, 2023 गुटकी January 13, 2023 मिलकर काम करें ‘लेखक—प्रकाशक’ January 8, 2023 हे नव-वर्ष प्रेरित करो हमें January 4, 2023 कुछ पन्ने इश्क़ December 30, 2022 कहानी स्नेह का आंगन December 23, 2022 कहानी पॉप म्यूज़िक December 20, 2022 ग़ज़ल निरुपमा चतुर्वेदी December 16, 2022 Leave a Comment Cancel Reply Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.