कोनाफिल्मी गॉसिप बाहुबली 16 फरवरी को प्रीमियर शो by teenasharma January 28, 2023 written by teenasharma January 28, 2023 बाहुबली तीन साल के एक लंबे इंतज़ार के बाद राजस्थानी फिल्म ‘बाहुबली’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं। फिल्म बाहुबली में दिखेगा गांधी दर्शन । इसका प्रीमियर शो 17 फरवरी को राजस्थानी सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद सभी सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। बाहुबली में दिखेगा गांधी दर्शन फिल्म बाहुबली फिल्म गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित हैं। फिल्म में हिंसा को छोड़, अहिंसा का रास्ता अपनाए जाने का एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई हैं। फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि, ”हिंसा पर अहिंसा की विजय” गांधीवादी विचारक और आदिवासियों के मसीहा ‘मामा बलेश्वर दयाल’ ने दो दशक पहले इस विषय पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी। फिल्म में सूत्रधार की भूमिका ‘मामा’ से ही ली गई है। फिल्म की शूटिंग उदयपुर से 70 किलोमीटर दूर ‘झाडोल’ तहसील का ‘ओगना’, जो मिट्टी से बना हुआ एक डैम है इसके अलावा पहाडों की तराईयों में विहंगम लोकेशन के बीच पूरी की गई हैं। इसकी खास बात ये है कि यहां पूरे साल रामकुण्डा में बहता हुआ झरना आंखों को अद्भूत सुकून देता है। प्रताप का शौर्य और हल्दीघाटी का युद्ध विपिन तिवारी बताते हैं कि, ‘महाराणा प्रताप फाण्डेशन’ के सहयोग से हल्दीघाटी का युद्व वास्तविक रूप से हल्दीघाटी में फिल्माया गया है। हल्दीघाटी की शौर्य गाथा को पहली बार वीर रस में भव्य तरीके से हाथी, घोड़ों और सैकडों सैनिकों के साथ फिल्माया गया है। फिल्म बाहुबली फिल्म बाहुबली साथ ही आदिवासियों की पारम्परिक जीवन शैली को भी क़रीब से दिखाया गया हैं। जैसे ‘भाग कर शादी’ करना। फरवरी से फिल्म पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म बाहुबली बाहुबली फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में हैं परी शर्मा, अमिताभ तिवारी, क्षितिज कुमार, दीपक मीणा संगीता चौधरी, शिवराज गुर्जर, वारी दिनेश, विजयलक्ष्मी, भावना एवं अतिथि कलाकार श्रवण सागर, अल्ताफ हुसैन, गोविंद सिंह शेखावत, अजय त्रिवेदी, महेश राजस्थानी, श्याम शर्मा, मोनू शर्मा, प्रकाश भील, छोगालाल भील शामिल हैं। फिल्म बाहुबली फिल्म के निर्माता अजय तिवारी एवं पटकथा व गीत लेखक विपिन तिवारी, संगीत निर्देशक निजाम खान, सिनेमैटोग्राफी बलजीत गोस्वामी, संपादन शैलेंद्र सिंह खंगारोत एवं सिंगर दिलबर हुसैन, संजय रायजादा, इमरान, पूनम पंजाबी एवं प्रोडक्शन धर्मेन्द्र यादव का हैं। ————- अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें— मिलकर काम करें ‘लेखक—प्रकाशक’ अकादमी देगी बकाया पुरस्कार शाहरुख मुसलमान इसलिए विरोध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 गांधी दर्शनबाहुबलीमहाराणा प्रतापराजस्थानी फिल्म 'बाहुबली'हल्दीघाटी 0 comment 1 FacebookTwitterPinterestEmail teenasharma previous post गणतंत्र दिवस next post लघुकथा—सौंदर्य Related Posts फेसबुक दोस्त December 7, 2022 स्ट्रीट आर्टिस्ट हूं भिखारी नहीं November 14, 2022 कॉमन मैन— ‘हुकमचंद’ गाइड July 12, 2022 ‘गुड़िया के बाल’ June 16, 2022 कहानी का कोना June 12, 2022 ‘फटी’ हुई ‘जेब’…. June 20, 2021 कबिलाई— एक ‘प्रेम’ कथा June 14, 2021 टूट रही ‘सांसे’, बिक रही ‘आत्मा’ May 4, 2021 सर्द रात की सुबह February 11, 2020 Leave a Comment Cancel Reply Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.