ज्वलंत मुद्ददेप्रासंगिक मुद्दे दो जून की रोटी… by Teena Sharma Madhvi June 2, 2020 written by Teena Sharma Madhvi June 2, 2020 सदियों से ये एक कहावत चली आ रही है। अकसर हमने कई बार इसका प्रयोग आम बोलचाल के रुप में भी किया होगा। लेकिन ‘दो जून की रोटी’ के अर्थ की शुरुआत कब और कैसे हुई इसमें ना उलझे और इसके अर्थ की गहराई को समझे तो शायद आज के हालातों पर ये कहावत फीट ही बैठती हैं। इसका मतलब ये कतई नहीं कि रोटी की ज़रुरत सिर्फ जून माह में ही होगी। क्योंकि ‘पेट और भूख के बीच सिर्फ एक निवाले की ज़रुरत है इसीलिए हर किसी को ये रोटी चाहिए ही’…। लॉकडाउन में जब अर्थव्यवस्था के गड़बड़ाने की ख़बरे जोरों पर है तो ऐसे में इसी दो वक़्त की जून की रोटी को कमाने के लिए अब लोगों के पसीने छूट रहे है। छोटा—मोटा कामधंधा करने वाले हो या फिर नौकरीपेशा आदमी। सभी की हालत एक सी लगती है। ऐसे में नौकरी चली जाना या धंधा ही चौपट हो जाना कितना दर्द दे रहा होगा। फिर उन हाथों की तो छोड़ों जो सिर्फ रोटी के लिए ही सुबह से शाम तक मजदूरी कर रहे होते है। ये समय वो है जब हजारों, लाखों व करोड़ों हाथों को इसी दो वक़्त की रोटी के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। जिनके पास जमा दौलत व पूंजी है वो भी कब तक होगी लेकिन फिलहाल तो उनके पेट इसी दो वक़्त की रोटी के लिए नहीं तरसेंगे। बाद में तो वक़्त की करवट ही जानें…। मुझे तो इस वक़्त अनगिनत हाथ सिर्फ इसी दो वक़्त की रोटी के लिए फैले हुए नज़र आ रहे हैं…बहुत कीमती है ये ‘रोटी’ जिसे पाने के लिए रोज़ाना न जाने कितने हाथ तरसते होंगे…..न जाने कितने ही पेट बिना इसके रातें गुज़ार देते होंगे ..। शायद मेरी समझ और सोच की परिपक्वता की गहराई यही है। आप लोग और बेहतर समझते हो…। 2 comments 0 FacebookTwitterPinterestEmail Teena Sharma Madhvi previous post ‘लाला’ की दुकान अब भी है ‘चालू’ next post याद आई भारतीय परंपराएं Related Posts विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित August 7, 2024 बांडी नदी को ओढ़ाई साड़ी August 3, 2024 मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक July 28, 2024 नीमूचाणा किसान आंदोलन May 14, 2024 पानी पानी रे October 30, 2023 चंद्रयान-3 August 23, 2023 महिला अधिकार व सुरक्षा January 12, 2023 ‘मर्दो’ का नहीं ‘वीरों’ का है ये प्रदेश... March 10, 2022 ‘पाती’ पाठकों के नाम…. May 26, 2021 सोशल मीडिया से ‘ऑफलाइन’ का वक़्त तो नहीं….? February 27, 2021 2 comments varsha June 2, 2020 - 3:20 pm मुझे तो इस वक़्त अनगिनत हाथ सिर्फ इसी दो वक़्त की रोटी के लिए फैले हुए नज़र आ रहे हैं..😥 Reply Teena Sharma 'Madhvi' June 3, 2020 - 4:51 pm जी मेम.. Reply Leave a Comment Cancel Reply Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.