राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा

उज्जैन से अयोध्या पहुंचे पांच किलो लड्डू

by teenasharma
राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा

अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (raam mandir praan-pratishtha)से जुड़ी ये कहानी है त्रेता युग की, जब राम को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था। राम के साथ सीता और लक्ष्मण भी वनवास के दौरान भटक रहे थे। तब मां जानकी को तरह—तरह की चिंताओं ने घेर रखा था, आखिर इतने वर्ष जंगल में कैसे बितेंगे? तब वे प्राचीन अवंतिका नगरी आज उज्जैन नाम से प्रसिद्ध है, में भी वनवास के दौरान आईं थी।

  • —महाकाल नगरी के ‘चिंतामन गणेश मंदिर’ में तैयार हुए हैं लड्डू
  • —त्रेता युग में वनवास के दौरान माता सीता ने ही की थी इस मंदिर की स्थापना

 पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उज्जैन का चिंतामण गणेश मंदिर बहुत प्राचीन हैं जो माता सीता द्वारा स्थापित षट् विनायकों में से एक हैं। वनवास के दौरान माता सीता इस गहरी चिंता में थी कि बिना किसी बाधा के रास्ता सुगमता से कैसे कटे।

जब उन्होंने प्रभु श्री राम और लक्ष्मण के साथ अवंतिका खंड के महाकाल वन में प्रवेश किया, तब अपनी यात्रा की निर्विघ्नता के लिए उन्होंने षट् विनायकों की स्थापना की थी।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

रामलला के लिए उज्जैन से पांच किलो लड्डू पहुंचे अयोध्या 

तभी से ऐसा माना जाता है कि, किसी भी प्रकार की चिंता होने पर चिंतामन गणेश जी के दर्शन मात्र से ही भक्तों की चिंता दूर हो जाती है।

हजारों वर्षो बाद इसी चिंतामन गणेश मंदिर से एक बार फिर माता सीता का जुड़ाव हो रहा है। इस बार ये जुड़ाव मंदिर में तैयार हुए लड्डुओं के कारण से हुआ है।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा

दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (raam mandir praan-pratishtha) हो रही है। ऐसे में भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रभु श्री राम के लिए शुद्ध देशी घी एवं सूखे मेवे से तैयार पांच लाख लड्डुओं को चिंतामन गणेश मंदिर में ही तैयार किया गया है। ये लड्डु पांच ट्रकों से अयोध्या नगरी भेजे गए हैं।

250 क्विंटल लड्डुओं की कीमत 1 करोड़—

ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से तैयार किए गए पांच लाख लड्डुओं का वजन 250 क्विंटल हैं और लागत करीब 1 करोड़ रुपए आई है। यदि लड्डू के वजन की बात करें तो एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है। लड्डू बनाने में लगभग 80 क्विंटल घी, 90 क्विंटल शक्कर, 70 क्विंटल चना दाल, 20 क्विंटल रवा, 10 क्विंटल काजू, 5 क्विंटल किशमिश और एक क्विंटल इलायची का उपयोग किया गया है।

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा

गाथा: श्री घुश्मेश्वर महादेव

 

 

Related Posts

Leave a Comment

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!