विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित

टूटा मेडल का सपना

by teenasharma
विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित

विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित

फाइनल से ठीक पहले रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दी गई है। जिसकी वजह विनेश का वजन 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकलना बताया गया है।

Vinesh Phogat Disqualified: आज भारत और करोड़ों भारतीयों के लिए बहुत दु:खद दिन हैं। रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक 2024 के फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

जिसकी प्राथमिक वजह विनेश का वजन 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकलना बताया गया है। जैसे ही पेरिस से ये ख़बर बाहर निकली 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया।

विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित

रेसलर विनेश फोगाट

विनेश ने 6 अगस्त को सेमीफाइनल जीतकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की की थी। वे 7 अगस्त की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर फाइनल खेलने के लिए तैयार थीं।

देश भी उनका मैच देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। तभी ये ख़बर आई, विनेश फाइनल नहीं खेलेंगी। इसके बाद ही से मेडल का सपना टूट गया।

किंतु इस वक़्त पूरा देश एक ही सवाल कर रहा हैं। ऐसा कैसे हो गया? विनेश का वजन अचानक से कैसे बढ़ गया? क्या विनेश के वजन पर उनकी टीम की नज़र नहीं थी? या फिर कोई मानवीय चूक है?

इस बीच भारतीयों की उम्मीद उन वि​कल्पों को भी तलाश रही हैं जब विनेश फोगाट को ओलंपिक में किसी भी रुप में खेलने का अवसर मिल सके।

हालांकि विशेषज्ञ इस संबंध में कह रहे हैं कि ऐसे मामलों में आईओसी International Olympic Committee (अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति) के सख़्त नियम हैं। नियमानुसार तय वजन में खेलने का मतलब तय वजन ही होता हैं।

तय वजन से कम या ज़्यादा होने पर खिलाड़ी को उस कैटेगरी में नहीं खिलाया जाता हैं। इस स्थिति में विनेश के लिए गुंजाइश कम हैं। फिलहाल ये पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा हैं।

मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

 

 

Related Posts

1 comment

देश की आज़ादी में संतों की भूमिका - Kahani ka kona August 24, 2024 - 4:09 am

[…] देश की आज़ादी में संतों की भूमिका विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित बांडी नदी को ओढ़ाई साड़ी मनु भाकर ने […]

Reply

Leave a Comment

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!