एक-एक ख़त…बस

लेखिका- शिवानी जयपुर

by teenasharma
एक-एक ख़त...बस

एक-एक ख़त…बस

दोनों ने एक-दूसरे के हाथ में चिठ्ठी देखी। उलाहने भरी नज़रों और डबडबाई आँखों से एक-दूसरे को देखा, “पागल हो ना सच्ची…” भरे गले और नम आँखों से दोनों इतना ही कह पाए और गले लग गये। पढ़िए लेखिका शिवानी जयपुर की लिखी कहानी एक-एक ख़त…बस…। 

 

सुनो मीत,
समय तो लगेगा पर सम्हल जाऊँगी मैं!
तुम भी अपना ख्याल रखना। कोशिश करूँगी कि मेरे साथ बिताए खूबसूरत पलों की तुम्हें याद न आए। सबको गहरे दफ़ना रही हूँ और एक बबूल बो रही हूँ उस क़ब्र पर ताकि चाहकर भी कभी उसके नीचे कोई ठहर न पाए…. हम भी नहीं!!
मैंने तो तुम्हें किसी क़ुबूल हुई दुआ की तरह ही समझा था। कहाँ पता था कि दुआएँ भी कभी-कभी ग़लत पते पर क़ुबूल हो जाती हैं या फिर क़ुबूल हुई दुआएँ भी वापस लौटा ली जाती हैं!
अच्छा देखो, किसी को पता न चले राज कि अब तुम मेरी ज़िन्दगी से जा चुके हो वरना दुआओं पर से भरोसा उठ जाएगा लोगों का। इतनी ज़िम्मेदारी तो उठा लोगे ना तुम!

प्रीती,
क्या कहूँ तुम्हारी? या जो कभी तुम्हारी होती थी…

एक-एक ख़त...बस

शिवानी जयपुर

 

खुशबू से तर-बतर गुलाबी कागज़ पर लिखा ये ख़त प्रीती ने मीतेश की तह की हुई उस शर्ट की जेब में रखा जिसे वो आज पहनने वाला था। फिर कुछ पल धीरे-धीरे ऐसे सहलाया जैसे सोते हुए बच्चे को प्यार से सहलाते हैं।
तभी मीतेश नहाकर बाथरूम से बाहर आ गया “अरे तुम लेट नहीं हो गईं ऑफिस के लिए?”
“बस निकल ही रही हूँ!” और प्रीती अपना पर्स उठाकर फ्लैट से बाहर निकल गई।
स्कूटर की चाबी के लिए पर्स में हाथ डाला तो एक लिफाफा हाथ में आया। निकाल कर देखा तो सकते में आ गई! बिल्कुल वही खुशबू जो पिछले दो साल से उसके आसपास बसी हुई है… मीतेश की खुशबू!
सीढ़ियों पर बैठ कर जल्दी से उसमें रखी चिठ्ठी पढ़ने लगी।

प्रिय पीहू
पिछले दो साल के साथ में तुम पर इतना भरोसा तो हो गया है कि किसी की कही बात पर तुम आँख-कान बंद करके विश्वास नहीं कर लोगी। और फिर मेरे अतीत में ऐसा कुछ नहीं जो तुम नहीं जानती! फिर भी मज़ाक में कही आशीष की बात का न जाने तुम पर क्या असर हुआ है कि तुम कल रात से बात नहीं कर रही हो! मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि अपने आप को दुखी मत करो। किसी भी हालत में तुम मुझसे दूर रहकर खुश नहीं रह सकती हो और ना मैं रह सकता हूँ। फिर भी जो तुम चाहोगी वही होगा, मेरे साथ या मुझसे दूर, हर हाल में तुम्हारी खुशी महत्वपूर्ण है मेरे लिए।

एक-एक ख़त...बस

शिवानी जयपुर

तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा
मीत

पसीने-पसीने हो कर उसने दौड़ कर डोर बैल की तरफ हाथ बढ़ाया ही था कि अचानक ही दरवाज़ा खोलकर हतप्रभ-सा केशव बाहर निकल आया। दोनों ने एक-दूसरे के हाथ में चिठ्ठी देखी।

उलाहने भरी नज़रों और डबडबाई आँखों से एक-दूसरे को देखा, “पागल हो ना सच्ची…” भरे गले और नम आँखों से दोनों इतना ही कह पाए और गले लग गये। 

लेखक परिचय—

एक लेखक के तौर पर ‘शिवानी जयपुर’ के दो काव्य संग्रह ‘कुछ ख़्वाब कुछ हकीक़त’ और ‘कुछ मत पूछो हम सच कह बैठेंगी’ प्रकाशित हुए हैं….वे  वर्ष 1990 से आकाशवाणी में रेडियो जॉकी है…साथ ही कई पत्र—पत्रिकाओं में उनकी कविताएं, कहानियां, लघुकथाएं और समसामयिक विषयों पर लेख समय—समय पर प्रकाशित होते रहे हैं…। इनकी पुस्तक ‘क​बीर जग में जस रहे’ (कहानी संग्रह) के रुप में प्रकाशित हुई हैं…।

 

कुछ अन्य कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—

लघुकथा—सौंदर्य

सन्दूक

गुटकी

कहानी स्नेह का आंगन

स्ट्रीट आर्टिस्ट हूं भिखारी नहीं

फेसबुक दोस्त

 

Related Posts

2 comments

shivani February 20, 2023 - 2:08 pm

बहुत धन्यवाद टीना

Reply
बकाया आठ सौ रुपए - Kahani ka kona March 1, 2023 - 5:08 am

[…] बकाया आठ सौ रुपए एक-एक ख़त…बस प्रतीक्षा में पहला पत्र […]

Reply

Leave a Reply to shivani Cancel Reply

नमस्कार,

   ‘कहानी का कोना’ में आप सभी का स्वागत हैं। ये ‘कोना’ आपका अपना ‘कोना’ है। इसमें कभी आप ख़ुद की कहानी को पाएंगे तो कभी अपनों की…। यह कहानियां कभी आपको रुलाएगी तो कभी हंसाएगी…। कभी गुदगुदाएगी तो कभी आपको ज़िंदगी के संघर्षों से लड़ने का हौंसला भी देगी। यदि आप भी कहानी, कविता व अन्य किसी विधा में लिखते हैं तो अवश्य ही लिख भेजिए। 

 

टीना शर्मा ‘माधवी’

(फाउंडर) कहानी का कोना(kahanikakona.com ) 

kahanikakona@gmail.com

error: Content is protected !!